मना लूँगा आपको रुठकर तो देखो,
जोड़ लूँगा आपको टूटकर तो देखो।
नादाँ हूँ पर इतना भी नहीं,
थाम लूँगा आपको छूट कर तो देखो।
एक जुर्म हुआ है हम से एक यार बना बैठे हैं
कुछ अपना उसको समझ कर सब राज़ बता बैठे हैं
फिर उसकी प्यार की राह में दिल ओर जान गवा बैठे हैं
वो याद बहुत आते हैं जो हुमको भुला बैठे हैं
याद रखने के लिए आपकी कोई चीज चाहिए,
आप नहीं तो आपकी तस्वीर चाहिए,
आपकी तस्वीर हमारा दिल बहला न सकेगी,
क्योकि वो आपकी तरह मुस्कुरा न सकेगी!!!
चुपके चुपके पहले वो ज़िन्दगी में आते हैं;
मीठी मीठी बातों से दिल में उतर जाते हैं;,
बच के रहना इन हुस्नवालों से यारो;
इन की आग में कई आशिक जल जाते हैं।
जब रात को आपकी याद आती है
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है
खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को
याद में जिसकी सुबह हो जाती है !!
बहाने बहाने से हम आपकी बात करते है
आईने के सामने आपसे मुलाकात करते है
इतनी बार तो आप सांस भी नहीं लेते होंगे
जितना हम आपको एक पल मे याद करते है
दिलों में खुंदक, चेहरों पर मुस्कान रखते हैं
वो नज़रों से छुपा कर, तीर कमान रखते हैं
मौका मिलते ही उतार देते हैं तीर दिल में,
ग़ज़ब है कि फिर भी, वो शीरी ज़ुबान रखते हैं
कैसा ये शहर यहां हर तरफ यही शोर है,
कि यहाँ के लोग अपनी जेबों में, ईमान रखते हैं
किसी भूखे को एक निबाला न दे सके कभी,
फिर भी ज़न्नत पाने का, वो अरमान रखते हैं
कितनी मोहब्बत है तुमसे मे बता नहीं सकती
अपनी चाहत मैं तुम्हारे लिए जता नहीं सकती
तुम भी तो समझो देखकर मेरी इन निगाहो मे
ये पलके झुकाकर भी मै कुछ छुपा नहीं सकती
सपनो की दुनिया में हम खोते गए
होश में थे फिर भी मदहोश होते गए
जाने क्या जादू था उस अजनबी चेहरे में
खुद को बहुत रोका फिर भी उसके होते गए
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है
हर खुशी दिल के करीब नहीं होती मोहब्बत भी गम से शरीक नहीं होती ऐसी दोस्ती को सजा कर रखना दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती
तकलीफ और मोहोब्बत
दोनो इन्सान को आंसू देते है,
लेकिन फर्क इतना है की
तकलीफ कभी न कभी ख़त्म हो जाती है,
और मोहोब्बत कभी ख़त्म नहीं होती है !!
Nic linzzzzzzx
kya
Love kbi na kra kro ji
Ye sayri madem
Mohabbat barsade to sawan aaya hain
Tere aur mere Milne ka mausam aaya hain
sab se chupa ke tujhe seeny se lagana hain itna
Inta pyar tujhpe pahli bar aaya hain… Iloveyou . Simran walia
Naic